चन्दवक में बदमाशों के हौंसले बुलन्द, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_480.html
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी छानबीन में जुटे
चन्दवक, जौनपुर। बदमाशों के हौंसले उस समय बुलंद दिखे जब दिनदहाड़े एक युवक के दाहिने पैर में गोली मार दी। घटना चंदवक थाना अंतर्गत भीतरी रतनुपुर मार्ग के महुली ग्राम सभा के समीप की है। बताया गया कि युवक क्रिकेट खेल वापस घर जा रहा था। जैसे ही महुली ग्राम के समीप पहुंचा तभी बुलेट सवार दो नकाबपोश ने रोक लिया और दोनों में कहासुनी होने लगी।आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने युवक के दाहिने पैर में गोली मार दी।दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। घायल युवक की पहचान विशाल यादव सिपाही यादव निवासी उमरवार के रूप में हुई।
विदित हो कि गोली लगते ही विशाल जमीन पर गिर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुन जब तक लोग मौके पर पहुंचे की मौका देख बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन के पैरो तले से जमीन खिसक गयी। आनन—फानन में घटना स्थल पहुंच घायल को डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत रजक व चंदवक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं खबर लिखे जाने तक किस बात को लेकर गोली चलाई गई। स्थिति स्पष्ट नहीं हो सका। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच बारीकियों के साथ कर रही है।
समाचार पत्र विक्रेता संघ का 30वां वार्षिक समारोह 25 को
तेजस टूडे ब्यूरो

