एसडीएम बिटिया के जन्मदिन पर प्रिंसिपल टीडी कालेज ने पेश की अनोखी मिसाल

 

जौनपुर। बेटियों के सम्मान और प्रोत्साहन की एक प्रेरक मिसाल तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में उस समय देखने को मिली, जब विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने अपनी बेटी के जन्मदिन को समाजसेवा और बेटियों के सशक्तिकरण से जोड़ दिया।

प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह की पुत्री श्वेता सिंह वर्तमान में जनपद एटा में एस.डी.एम. के पद पर कार्यरत हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर डॉ. सिंह ने निजी उत्सव मनाने के बजाय विद्यालय की 51 छात्राओं को ब्लेजर वितरित कराए। यह वितरण प्रबंधक के हाथों संपन्न हुआ।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भावुक शब्दों में कहा कि “जिस प्रकार मेरी बेटी श्वेता सिंह है, उसी प्रकार विद्यालय की सभी बेटियां मेरी ही बेटियां हैं। आप सभी की पढ़ाई-लिखाई और आगे बढ़ने में यदि कभी किसी सहयोग की आवश्यकता होगी, तो मैं एक पिता की भूमिका में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।”

प्रधानाचार्य का यह संदेश सुनकर छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और सम्मान की झलक साफ दिखाई दी। ब्लेजर पाकर छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कपिल देव सिंह, रविन्द्र सिंह, राजेश सिंह, नरेंद्र सिंह, अमरेश राय, कमलेश यादव, राजीव कुमार सिंह, अम्बर सिंह, अभिषेक सिंह, मंजू सिंह, सरिता सिंह, अपर्णा मिश्रा, प्रीति उपाध्याय, श्वेता सिंह, पुष्पा यादव सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एसडीएम बिटिया के जन्मदिन पर छात्राओं को दिया गया यह अनोखा उपहार न केवल बेटियों के प्रति संवेदनशील सोच को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश छोड़ता है। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह का यह कदम शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की भी मजबूत मिसाल बन गया।

Related

JAUNPUR 2617838074049071543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item