रास्ते की पैमाइश को लेकर हुआ विवाद, लेखपाल से हुई हाथापाई
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_57.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में शनिवार सुबह रास्ते की भूमि की पैमाइश करने गए लेखपाल और एक भाजपा नेता के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लेखपाल दिनेश यादव पैमाइश के काम के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान उनकी भाजपा नेता नरेंद्र बहादुर सिंह से विवाद होकर हाथापाई हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में अभद्रता और मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल मुआयना कराया और जांच के साथ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

