फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पार्टी महासचिव पर दबंगों का हमला, वीडियो वायरल

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा–लपरी जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर दबंगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जबकि पुलिस पर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगा है।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4 बजे जंग बहादुर शहर से अर्जनपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाश बंद वाहनों से पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें बाहर घसीट लिया।
इसके बाद आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर कपड़े फाड़ दिए और उन्हें अधमरा हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया।

जंग बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया है कि वे लंबे समय से फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
उनकी शिकायत पर कई अस्पतालों की जांच हुई और कुछ को बंद भी कराया गया।
इसी वजह से डॉक्टरों और उनके समर्थकों ने गोलबंदी कर उन पर हमला किया, ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पूर्वनियोजित था और फर्जी चिकित्सकों के गिरोह के इशारे पर किया गया।

पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है।
जंग बहादुर का कहना है कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने में लगी है और इसी वजह से FIR दर्ज करने से इनकार कर रही है।
जब इस संबंध में थानाध्यक्ष को फोन किया गया तो उन्होंने घटना पर कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए फोन काट दिया।


Related

JAUNPUR 4048509775222683442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item