फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पार्टी महासचिव पर दबंगों का हमला, वीडियो वायरल
सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4 बजे जंग बहादुर शहर से अर्जनपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाश बंद वाहनों से पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें बाहर घसीट लिया।
इसके बाद आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर कपड़े फाड़ दिए और उन्हें अधमरा हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया।
जंग बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया है कि वे लंबे समय से फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
उनकी शिकायत पर कई अस्पतालों की जांच हुई और कुछ को बंद भी कराया गया।
इसी वजह से डॉक्टरों और उनके समर्थकों ने गोलबंदी कर उन पर हमला किया, ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पूर्वनियोजित था और फर्जी चिकित्सकों के गिरोह के इशारे पर किया गया।
पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है।
जंग बहादुर का कहना है कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने में लगी है और इसी वजह से FIR दर्ज करने से इनकार कर रही है।
जब इस संबंध में थानाध्यक्ष को फोन किया गया तो उन्होंने घटना पर कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए फोन काट दिया।

