जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को मिली गति

 गौराबादशाहपुर से कबूलपुर तक मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौराबादशाहपुर, रामपुर, नैपुरा, कबूलपुर, नत्थनपुर पुलिया, राजेपुर सहित अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदीश नारायण राय रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। बेहतर और मजबूत सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुरक्षित व सुचारु होगा।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा।

कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रधान नंदलाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, सुजीत कुमार जायसवाल, पूर्व प्रधान तौफीक अहमद, विधानसभा महासचिव जनता यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू जायसवाल, पूर्व प्रधान संदीप यादव, एडवोकेट अमन, सभासद राजेश यादव, आतिश सोनकर (पूर्व प्रधान) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2, जौनपुर के जेई एवं एई ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को विभागीय मानकों के अनुरूप कराया जाएगा तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

शिलान्यास के साथ ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।

Related

डाक्टर 5512008634379259162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item