प्रधानाचार्य परिषद ने की शोक सभा, दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की एक बैठक सोमवार को सायं चार बजे जनक कुमारी इंटर कॉलेज, जौनपुर में परिषद के जिला अध्यक्ष एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, रामदयालगंज के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार सिंह की माताजी तथा राज कॉलेज, जौनपुर के प्रोफेसर डॉ. मनोज वत्स के पिताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। शोक सभा में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

शोक व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. उदय राज सिंह, डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय, डॉ. प्रमोद सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, परिषद के प्रादेशिक महामंत्री (संगठन) डॉ. राजेश त्रिपाठी, मंडलीय महामंत्री डॉ. जयप्रकाश सिंह ‘बाबा’, नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, परिषद के जिला महामंत्री डॉ. संतोष दुबे सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Related

JAUNPUR 6859421266121914169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item