ठकुराई गुट के प्रान्तीय नेतृत्व को सौंपी गयी विद्यालयवार मतदाता सूची: रमेश
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_70.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि शिक्षक एमएलसी हेतु तैयार मतदाता सूची में अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम अव्यवस्थित क्रम में होने के कारण मतदाताओं को अपने नाम ढूढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए प्रांतीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयुक्त से समस्या को अवगत कराया। इसी क्रम में प्रदेश निर्वाचन आयुक्त ने विद्यालयवार मतदाता सूची संगठन के प्रांतीय नेतृत्व को सौंपी। साथ ही प्रांतीय नेतृत्व ने शिक्षकों से आह्वान किया कि जिन भी शिक्षकों का नाम मतदाता सूची में छूट गया है, शीघ्र ही फॉर्म 19 भरकर संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दे जिससे उन्हें भी मतदाता बनाया जा सके।

