किशोरी का शव कुएं में मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या—जांच में जुटी पुलिस

संजय शुक्ल की रिपोर्ट

 जौनपुर । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के खरगसेनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक पुराने कुएं से एक किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी करीब एक सप्ताह से लापता थी। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सेचन यादव अपने खेत में उर्वरक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। कौतूहलवश वे पास स्थित पुराने कुएं की ओर बढ़े, जहां उन्हें कुएं के पास एक लेडीज जूती दिखाई दी। साथ ही कुएं की दीवार पर उगी झाड़ियों में एक शाल लटकी हुई नजर आई।

सेचन ने जब कुएं में झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कुएं के भीतर एक किशोरी का शव पड़ा हुआ था। खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थानागद्दी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।

शव की तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड मिला, जिस पर नाम पूजा पुत्री संजय, निवासी खरगसेनपुर दर्ज था। शव के एक पैर में जूती थी, जबकि दूसरा पैर नंगा था। कुएं के बाहर मिली जूती शव में पहनी जूती से मेल खा रही थी।

इसके बाद पुलिस ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूर स्थित मृतका के पिता संजय कुमार राम के घर पहुंची और उन्हें शव की पहचान के लिए मौके पर बुलाया। पहले उन्होंने टालमटोल की, लेकिन बाद में घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान अपनी बेटी पूजा के रूप में की।

पिता संजय ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी करीब एक सप्ताह से घर से गायब थी, लेकिन बदनामी के डर से उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतका के पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि पूजा गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। गांव में चर्चा है कि उसका किसी से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी परिजनों को हो गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच कर रही है।

Related

डाक्टर 6947133444715886900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item