पूरे दिन नहीं दिखाई दिये भगवान भास्कर, हाड़ ठिठुराती रही गलन
बाजारों में दुकानदार ब्लोअर और अलाव जलाकर तापते नजर आये।शाम होते ही बाजारों में धंधा मंदा देख कई दुकानदार दुकानों का शटर डाउन कर घर को चलते बने।सूखी लकड़ी तथा कोयले की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। ठंड और गलन को देखते हुए तीस दिसंबर तक के लिए आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के विद्यालय जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अनुमति से बच्चों के लिए बंद करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी कर दिया गया है।
ठंड और गलन से गेहूं की सिंचाई और नीलगायों से खेतों की रखवाली करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और गलन से पक्षियों का भी बुरा हाल है सुबह शाम उनका कलरव कम हो गया है। घोंसलों से सुबह देर से निकल रहें हैं और शाम को जल्द वापस लौट आ रहे हैं।

