मछलीशहर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं, कई मामलों का हुआ तत्क्षण निस्तारण

 

मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में मछलीशहर तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट की अध्यक्षता में जनसुनवाई सम्पन्न हुई।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायती पत्र का त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को राहत देना है, इसलिए समयबद्ध कार्रवाई हर हालत में की जानी चाहिए।

जनसुनवाई के दौरान राजस्व, भूमि विवाद, पैमाइश, पथरगड्डी, पेंशन, बिजली तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। कई प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जिससे फरियादियों ने संतोष जताया।

इसी दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बढ़ी इन्यूमरेशन अवधि 11 दिसंबर तक सभी पात्र नागरिकों से गणना प्रपत्र भरकर अपने-अपने बीएलओ को उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र के महापर्व—चुनाव—में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है।

कार्यक्रम में तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

Related

डाक्टर 1486351855780585545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item