पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एबीवीपी अधिवेशन के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन

 अम्बेडकर तिराहा पर शांतिपूर्ण ढंग से जताया विरोध

शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होने का लगाया आरोप

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा कराए जा रहे अधिवेशन के विरोध में सोमवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में अम्बेडकर तिराहा पर किया गया।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष लोकतांत्रिक और अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक संस्थान है और इसे किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय छात्रों की शिक्षा और भविष्य से जुड़ा संस्थान है। एबीवीपी द्वारा इस तरह के अधिवेशन आयोजित कर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे एनएसयूआई किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हमेशा महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के विचारों—अहिंसा, समानता और सामाजिक न्याय—के रास्ते पर चलकर छात्र हितों की रक्षा करती रहेगी।

एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति न दी जाए, जिससे शैक्षणिक गरिमा और परिसर की शांति भंग हो।

प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान एनएसयूआई के उपाध्यक्ष रोहित पांडेय, महासचिव सुषांत पांडेय, नितीश बिंद, आदर्श सिंह, यश साहू, अनुज उपाध्याय, नितीश कुमार, अंकित सहित अन्य कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8154852265036839937

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item