चौरा माता चबूतरा का नवनिर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न

 भण्डारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर (पुरानी गोदाम) में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां ग्रामवासियों के सहयोग और उत्साह के बीच चौरा माता चबूतरा का भव्य नवनिर्माण कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधि-विधान से मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जहां पूरा गांव भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।


वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजा पूरा क्षेत्र

कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र पूजन—अर्चन के साथ हुआ। पुरोहित अखिलेश शुक्ला और महेन्द्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराया। विद्वानों ने पूरे विधि-विधान के साथ चौरा माता की प्राण-प्रतिष्ठा किया। हवन—पूजन के दौरान वातावरण में गूंजते मंत्रों ने माहौल को पूरी तरह से आध्यात्मिक बना दिया। ग्रामीणों ने माता के जयकारे लगाये जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

भण्डारे में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

पूजन कार्यक्रम के समापन के पश्चात एक दिव्य भंडारे का आयोजन हुआ जहां गांव के सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर शाम तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।


इन गणमान्यों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर रिंकू पंडित अमदपुर, प्रवीण शुक्ला, तरुण शुक्ला, आनन्द शुक्ला, विनय शुक्ला, राजू मिश्रा, राजकुमार यादव, मिठाई लाल मौर्या, अवनीश दुबे, अरविन्द मिश्रा, धीरज शुक्ला, अमित, सुधांशू, विक्रम यादव, राम बहाल शुक्ला, शशिकांत, विजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे। वहीं मातृ शक्ति के रूप में आरती देवी, विद्या देवी, विमला देवी, राधिका, रश्मि, प्रधान शुक्ला समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related

JAUNPUR 515829013081020325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item