फिटनेस सेंटरों पर धांधली बंद हो : दिनेश टंडन

 

जौनपुर। वाहन के निजी फिटनेस सेंटरों पर हो रही कथित धांधली और अनियमित शुल्क वसूली के विरोध में जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर जिले में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सूर्य प्रताप को ज्ञापन सौंपा और इसे शीघ्र मुख्यमंत्री तक भेजने का अनुरोध किया।

जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही निजी फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है, जिससे वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एकाधिकार की स्थिति में वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में तीन फिटनेस सेंटर खोलने का निर्देश स्वागतयोग्य है, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से कहा कि यह समस्या गंभीर है और इसका शीघ्र समाधान आवश्यक है। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस पर जल्द निर्णय लेकर वाहन स्वामियों को राहत देंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 402401066361333777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item