S I R: जौनपुर में 76% से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण, डीएम ने दी अद्यतन जानकारी

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रेसवार्ता कर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति साझा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे पुनरीक्षण कार्य की इन्म्यूमरेशन अवधि 11 दिसम्बर 2025 तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही पोलिंग बूथों के सम्भाजन व परिवर्तन की तिथि भी 11 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है।

मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन अब 16 दिसम्बर 2025 को तथा अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि जनपद में पुनरीक्षण कार्य तेजी से प्रगति पर है। गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन में बीएलओ के साथ अध्यापक, लेखपाल, अमीन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को सहयोग हेतु लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा बदलापुर में 80.17 प्रतिशत, शाहगंज 79.16, जौनपुर 68.72, मल्हनी 77.36, मुंगराबादशाहपुर 74.27, मछलीशहर 76.37, मडियाहूं 76.13, जाफराबाद 72.57 और केराकत में 80.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। इस प्रकार जनपद में कुल प्रगति 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक कर फीडबैक लिया जा रहा है। कम प्रगति वाले बूथों की लगातार समीक्षा करते हुए वहां अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने मीडिया की जागरूकता संबंधी भूमिका की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि 11 दिसम्बर 2025 तक अपने गणना प्रपत्र बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दें, ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन की प्रक्रिया समय से पूर्ण हो सके।

प्रेसवार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य ईआरओ, एईआरओ व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 4605897212033228098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item