हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
जौनपुर। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम टी.डी. इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ भेंट कर, मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर तथा कैप पहनाकर स्वागत किया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। टी.डी. इंटर कॉलेज एवं जनककुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं मतदाता जागरूकता गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया।
कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सुना। इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवपंजीकृत मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सदर विधानसभा से बीएलओ सुमन देवी, पुष्पा देवी, सीमा साहू, जफराबाद विधानसभा से बीएलओ मंजू विश्वकर्मा, रेनू चौबे, गायत्री देवी तथा सुपरवाइजर जफराबाद से अमरजीत सिंह, राहुल मिश्रा, आशाराम एवं सदर से मानस उपाध्याय, आलोक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव शामिल रहे।
इसके पूर्व विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने शिक्षण संस्थानों से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां “माई इंडिया, माई वोट, मैं भारत हूं” थीम पर रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रचनात्मक कार्यों का अवलोकन कर सराहना की तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। निर्वाचन आयोग देश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने का कार्य करता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. एस.पी. सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि, सीआरओ अजय अम्बष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अजय उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, शिव कुमार, महमूद अली, सेवानिवृत्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

