घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़—फोड़ करने वाले 20 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2026/01/20.html
चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना के शाहगंज हाइवे किनारे लखनपुर क्षेत्र स्थित एक घर में घुसकर मारपीट व तोड़—फोड़ करने के 20 आरोपितों पर लाइन बाजार थाना पुलिस नें मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। 20 आरोपितों में 10 नामजद व 10 अज्ञात हैं। शीतला चौकिया चौकी प्रभारी कृष्णानंद यादव मामले की जाँच भी शुरू कर दिये हैं।बता दें कि लखनपुर निवासी अंजली जायसवाल पत्नी सोनू जायसवाल ने थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रंजिश को लेकर बीते 4 जनवरी को जेठ प्रेमचन्द्र जायसवाल जेठानी दीपा जायसवाल, वन्दना जायसवाल, संजय जायसवाल, युवराज, चिक्की मौर्य, विशाल मौर्य, चहेटू यादव, रमेश बिन्द, मनीष सहित दस अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर लाठी—डण्डे से हमला कर दिये। हमले में ससुर चन्द्रभान जायसवाल एवं पति सोनू जायसवाल को चोटें आयीं। घर में झाड़ू—पोछा व रसोई का काम करने वाली चांदनी सरोज व मनीषा यादव बीच—बचाव करने आयी तो उनको भी मारपीट करके घायल कर दिया गया।
पीड़िता के अनुसार इस दौरान घर में तोड़—फोड़ करते हुये लगा सीसीटीवी कैमरा, दरवाजा, दीवाल, छत आदि सब कुछ क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीआरवी पुलिस को सूचना देने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर 10 नामजद और 10 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

