एसआईआर में डॉक्यूमेंट नही देने वाले 410 लोगों को दी गयी नोटिस
https://www.shirazehind.com/2026/01/410.html
जफराबाद।स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को एसआईआर को लेकर एक कैंप लगाया गया।कैम्प मे जिन लोगो द्वारा वर्ष 2003 में डॉक्यूमेंट नही दिया गया था।उन्हें सबंधित क्षेत्र के बीएलओ द्वारा नोटिस दी गई।
कैम्प में बीईओ सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रत्येक वार्ड से आये लगभग 410 ऐसे लोगो को नोटिस दी गयी।इस दौरान लाइव फोटो व लाइव डॉक्यूमेंट से बीईओ ने मतदाताओं को बुलाकर सत्यापन किया।
कैम्प में चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने सभी आये हुए लोगो से बीएलओ द्वारा करे जाने वाले कार्य मे सहयोग करने की अपील किया।
इस अवसर पर बीएलओ उषा मौर्या, संगीता मौर्या, पूनम देवी, सूरज राजभर आदि मौजूद रहे।


OK
जवाब देंहटाएं