मौत को दावत दे रही 440 वोल्ट की बिजली लाइन, शिकायत के बाद भी विभाग मौन
जौनपुर। जनपद के पारियावां (बनपुरवां) गांव में 440 वोल्ट की बिजली लाइन का तार कई दिनों से बेहद नीचे और ढीला लटक रहा है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस गंभीर समस्या की शिकायत बिजली विभाग की 1912 हेल्पलाइन पर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा संबंधित जेई और लाइनमैन को भी कई बार फोन कर स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ढीला बिजली तार सड़क के किनारे और खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। इसी रास्ते से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। बारिश या तेज हवा की स्थिति में तार टूटकर गिर सकता है, जिससे जान-माल के भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है।
इस स्थिति को लेकर गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि तत्काल संज्ञान लेकर तार को ठीक कराया जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले समस्या का समाधान हो सके।

