“आस्था और विकास का संगम बनेगा त्रिलोचन महादेव मंदिर”, 85 लाख से होगा भव्य कायाकल्प : जगदीश राय

 

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक पहल के तहत ग्राम रेहटी स्थित प्राचीन एवं श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र त्रिलोचन महादेव मंदिर के सुंदरीकरण और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जफराबाद से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायणराय राय के सतत प्रयासों से पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के विकास के लिए लगभग 85 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा। परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था आवास एवं विकास परिषद, वाराणसी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

मंदिर परिसर के विकास से न केवल धार्मिक आस्था को नया आयाम मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है और ग्राम रेहटी सहित आसपास के क्षेत्रों की पहचान एक प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगी।

विधायक जगदीश नारायणराय राय ने कहा कि त्रिलोचन महादेव मंदिर क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है। इसके विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

क्षेत्रवासियों में मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर उत्साह का माहौल है और लोग जल्द कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Related

गाजीपुर 8347896344044938421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item