क्या सुबह क्या शाम पूरे दिन कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में रहा समूचा जनपद

जौनपुर। बृहस्पतिवार को क्या सुबह क्या शाम पूरे दिन समूचा जनपद  कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में  रहा।गलन और ठंड अपने चरम पर रही।सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई दिन चढ़ने पर दृश्यता में मामूली सा सुधार हुआ।शाम ढलते ही एक बार फिर से घने कोहरे की चादर तन गई।यह औधोगिक क्षेत्र सतहरिया का बृहस्पतिवार की शाम का दृश्य है जहां शाम होते ही सड़क पर गुजरने वाले वाहन हेडलाइट और इंडिकेटर एक साथ जलाकर चल रहे थे। ग्रामीण इलाकों की छोटी बड़ी बाजारों में काफी संख्या में दुकानदार शाम होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ कम देख शटर डाउन कर घर चलते बने। ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर घरों में पूरे दिन अलाव जलते रहे। पालतू पशुओं और आवारा जानवर ठंड और गलन से शरीर के रोम फुलाकर सिकुड़े नजर आये।कोयले और सूखी लकड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बंधवा बाजार में दाना भूनकर बेचने वाले हरिश्चंद्र गौड़ ने बताया कि ठंड और गलन के चलते दाना भूनने के लिए इस समय दुगुनी लकड़ी की खपत हो रही है। भट्टी गलन के चलते जल्द ठंडी पड़ जा रही है। ठंड के चलते भुने दाने की बिक्री तो बढ़ी हुई है लेकिन लकड़ी की खपत बढ़ने से लागत बढ़ गई है।

Related

JAUNPUR 8312499649411698008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item