जमदहां के पास पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
जौनपुर। खेतासराय–दीदारगंज मार्ग पर स्थित जमदहां गांव के पास बेसव नदी पर बने बर्दमार पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
दोपहर के समय राहगीरों की नजर पुल के नीचे पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान एवं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को नदी के नीचे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव लगभग तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टया पुल से गिरने के कारण युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालने के साथ ही पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

