यशवंत गिरी पहलवान बने पूर्वांचल केशरी, शेर बहादुर की दी पटकनी

गोबरा गांव में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन
प्रतियोगिता में 50 जोड़ी पहलवानों ने आजमाया अपना दांव

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरा (कोड़रे) गांव में स्व. चन्द्रदेव यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पूर्वांचल केशरी एवं राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज व विशिष्ट अतिथि सपा विधायक तूफानी सरोज ने धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव व स्व. चंद्रदेव यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए फीता काटकर पहलवानों से हाथ मिलाते हुए भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर,आजमगढ़, बलिया, बीएलडब्लू, मिर्जापुर व भदोही के कई दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों के दांव पेंच ने सबका दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में वाराणसी के यशवंत गिरी पहलवान ने जौनपुर के शेर बहादुर पहलवान को पटकनी देकर पूर्वांचल केशरी का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 50 जोड़ी से अधिक पहलवानों ने जमकर दाव आजमाया। किसी के सिर पर जीत का ताज बंधा तो किसी ने हार से सीख लेकर अपना खेल बेहतर करने का संकल्प लिया। वहीं दंगल देखने के लिए भारी भीड़ भारी मैदान में रही मौजूद। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व अवधनाथ पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डा. रागिनी सोनकर, अनिल यादव, यशवंत सिंह, डॉ. एके यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक सपा नेता नीरज पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रही। कुश्ती की अध्यक्षता विधायक तूफानी सरोज ने किया।

राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में विशिष्ट अतिथि पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता व उद्योगपति ज्ञानप्रकाश सिंह ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलोगे तो खिलोगे और खिलोगे तो फलोगे। यहां आए हुए पहलवानों को मेरा यही नसीहत है कि आपका लक्ष्य ओलंपिक, एशियाड और गोबरा गांव का अखाड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अखाड़े के सुंदरीकरण के लिए कुछ ना कुछ जरूर करेंगे क्योंकि पहलवान यहां पर मिट्टी में खेलते है और जब नेशनल व इंटरनेशन खेलने जाते है तो उन्हें मैट पर खेलना पड़ता है और जो पकड़ मिट्टी पर मिलती है वह पकड़ मैट पर नहीं मिलती है जिससे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर विचार किया जायेगा। मैं चाह रहा हूं कि जौनपुर का नाम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो ये तभी हो सकता है जब बच्चे ओलंपिक में जाकर गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश, जनपद व परिवार के साथ साथ खुद का नाम रोशन करेंगे।

राष्ट्रीय कुश्ती दंगल के फीता काट कर समापन करने पहुंचे मल्हनी विधायक व कुश्ती दंगल के संरक्षण लकी यादव ने कहा कि छोटी छोटी प्रतियोगिताओं में मेहनत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है क्योंकि कोई भी खिलाड़ी चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं होता है वह गरीब परिवारों से अपनी मेहनत के बल पर निकलते हैं। पहली सीढ़ी पर पैर रखकर कर ही ऊपर के पायदान को छुआ जा सकता है। इसके लिए हमें मेहनत और संघर्ष करने की जरूरत है। साथ ही मेरा यह वादा है कि जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हमारे घर आएंगे तो इस गोबरा में जरूर आएंगे।



Related

डाक्टर 2627351839145382577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item