जौनपुर में परिषदीय विद्यालयों का समय बदला

 अब सुबह 9 से 3 बजे तक लगेंगी कक्षाएं

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के खुलने और बंद होने का समय परिवर्तित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि वर्तमान में समय परिवर्तन, निपुण आकलन परीक्षा तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का संचालन अब प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा मदरसा सहायता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा।

पूर्व में विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित था, जिसे अब संशोधित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related

JAUNPUR 7102697508863067618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item