ऑर्गेनिक सब्जियों से संवरेंगे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के भोजन
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_271.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा शासकीय आवास पर ऑर्गेनिक विधि से उगाई गई मटर, बैंगन एवं पनीर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को उपलब्ध कराए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस पोषक खाद्य सामग्री को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के भोजन में शामिल किया जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ऑर्गेनिक खेती के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रासायनिक मुक्त खेती न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ आहार उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री को भोजन में शामिल किए जाने से छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होगा।

