गो आश्रय स्थलों में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण एवं व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, ग्राम सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने गो आश्रय स्थलों में हरे चारे की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अनुबंध के माध्यम से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ठंड को देखते हुए सभी गो आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीत ऋतु में गोवंश को नियमित रूप से धूप दिखाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

जिलाधिकारी ने गोवंश के प्रति संवेदनशीलता के साथ गौ सेवा करने पर बल देते हुए कहा कि यह कार्य केवल दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओ.पी. श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पवन सिंह सहित संबंधित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1745119542927012187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item