पीलिया रोगियों के मसीहा राम किशुन हलवाई का निधन, नगर में शोक की लहर

 

जौनपुर। नगर के काली कुत्ती गली, शास्त्री नगर निवासी एवं एक दैनिक अखबार के विज्ञापन प्रभारी ज्ञानचंद गुप्ता के पिता राम किशुन हलवाई का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वे एक वरिष्ठ समाजसेवी थे और सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रही।

स्वर्गीय राम किशुन हलवाई अपने सरल, विनम्र स्वभाव और निःस्वार्थ सेवा भावना के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में असंख्य जरूरतमंदों का सहारा बनकर सेवा की। विशेष रूप से पीलिया रोग से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवाएं देकर उनका उपचार करना उनकी मानवता और करुणा का जीवंत उदाहरण था। दूसरों को जीवनदान देने वाले ऐसे सेवाभावी व्यक्ति का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

वे जीवनपर्यंत समाज सेवा को ही अपना धर्म मानते रहे। धार्मिक आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों और जरूरतमंदों की मदद में वे हमेशा अग्रणी रहते थे। उनका पूरा जीवन मानव सेवा और परोपकार को समर्पित रहा।

उनके निधन पर नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों तथा शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

Related

डाक्टर 1304996046677161586

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item