परिषदीय स्कूल के बच्चों ने बनास डेयरी का किया विजिट

 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कई विद्यालयों के 100 बच्चों ने वाराणसी के करखियाव स्थित बनास डेयरी का एक्सपोजर विजिट किया। उक्त विजिट के लिए जा रहे बस को खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने बाकराबाद स्थित बीआरसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विजिट में गए बच्चों को ऊक्त डेयरी में पहुंचकर वहां बनने वाले उत्पादों जैसे मक्खन, दूध, दही, छाछ सहित अन्य को बनाने तथा उन्हें पैकिंग करने के मशीन आदि की जानकारी लिया। बच्चों को वहां के अधिकारियों ने मशीनों के वीडियो के जरिये जानकारी दिया। बच्चों ने विजिट के दौरान मिली जानकारी से उत्साहित दिखे। बच्चों के साथ विजिट में एआरपी धर्मेंद्र चौबे, विक्रांत जायसवाल, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, दिनेश सिंह, रईस खान, रतन यादव, शिक्षिका भारती सिंह, रीतिका सिंह, प्रियंका सिंह, स्वेता सिंह, पूजा मौर्या, सीमा सिंह आदि गये थे। बीईओ अमरेश सिंह ने बताया कि विजिट में भाग लिये सभी बच्चों से एक्सपोजर विजिट पर निबंध भी लिखने के लिए कहा गया। पांच सबसे अच्छे निबंध लिखने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत किया जायेगा।



Related

डाक्टर 2291587393775829469

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item