जानलेवा हमले के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)।स्थानीय पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर कबिरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में बुधवार की रात में ही दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर ग्राम निवासी प्रियम्बदा राय पत्नी संजीव राय उर्फ शेरू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी हर्ष राय, आलोक राय, लक्ष्मीना राय, रामचन्द्र राय व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पति को गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से प्रहार किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान बुधवार रात करीब 8:40 बजे पुलिस टीम ने कबीरूद्दीनपुर गांव से दबिश देकर दो अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

आलोक राय (52 वर्ष) पुत्र दुधनाथ राय, निवासी कबीरुद्दीनपुर।

लक्ष्मीना राय (50 वर्ष) पत्नी आलोक राय, निवासी कबीरुद्दीनपुर।

बरामदगी:

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई एक अदद टंगारी और एक अदद नुकीला हथियार बरामद किया है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य:

गिरफ्तारी करने वाली टीम में व.उ.नि. मंशा राम गुप्ता के साथ कांस्टेबल संजय यादव, सुधीर साहू और महिला कांस्टेबल आकांक्षा सिंह शामिल रहीं। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related

डाक्टर 481382858819930715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item