उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है , जंगल का राजा योगी है : अजय राय
जौनपुर । एआई वीडियो प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। जौनपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और “जंगल का राजा योगी है। जिस पर चाहेंगे, उस पर मुकदमा दर्ज करा देंगे।”
अजय राय ने अहिल्याबाई पाल के परिवार का हवाला देते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य यशवंत होल्कर ने स्वयं लेटर पैड पर लिखकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या अहिल्याबाई पाल का परिवार भी झूठ बोल रहा है?”
उन्होंने संत-महात्माओं के कथित अपमान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गेरुआ वस्त्र धारण करने वाले संतों की चुटिया पकड़कर खींची गई, जो सनातन धर्म का अपमान है। अजय राय ने सतुआ महाराज को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है और इसी कारण उन्हें वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अजय राय ने आरोप लगाया कि जो लोग सरकार की जय-जयकार कर रहे हैं, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि जो लोग सच्चाई उजागर कर रहे हैं, उन्हीं पर संत-महात्माओं के अपमान के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पालकी से नीचे उतरते, तो पूजनीय शंकराचार्य के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी।
उन्होंने मेला प्रशासन और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब यही तय करेंगे कि कौन शंकराचार्य है। कोडीन सिरप के मामले को लेकर अजय राय ने कहा कि “सिरप वाले लोगों को आशीर्वाद दिया जा रहा है।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कोडीन जहरीली नहीं है तो सरकार खुद पीकर देख ले।

