डीएम की पहल पर खाताधारक को मिला न्याय, बिना सहमति कटी धनराशि लौटाई गई

 जनसुनवाई में उठा मामला, कलेक्ट्रेट में हुई सुनवाई के बाद तत्काल निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की सक्रियता से एक खाताधारक को बड़ी राहत मिली है। जनसुनवाई के दौरान ग्राम व पोस्ट मुरादगंज, थाना लाइनबाजार निवासी श्रीमती माधुरी देवी पत्नी विजय कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, जेसीज चौराहा शाखा से जुड़े अपने खाते में बिना सहमति धनराशि निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी धनराशि को उनकी जानकारी व अनुमति के बिना बीमा मद में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रकरण की सुनवाई की गई, जहां जांच के उपरांत शिकायत को सही पाते हुए शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि उपलब्ध करा दी गई।

धनराशि वापस मिलने पर श्रीमती माधुरी देवी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें कंबल भी वितरित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग एवं वित्तीय मामलों में आमजन के हितों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी तथा इस प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जाएगा।

Related

डाक्टर 3029636144907908124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item