बंदूक के साथ वायरल युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_41.html
जफराबाद।क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।युवक की एक फोटो बंदूक के साथ वायरल हो रही थी।
फोटो वायरल होने की जानकारी होने पर एसआई अनिल यादव मय हमराहियों के ऊक्त गांव पहुंच गए।वहां से उन्होंने विनय पाठक पुत्र राजेश पाठक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच के बाद पता चला कि युवक छह वर्ष पहले हौज स्थित एक वाहन कंपनी के गार्ड के बंदूक को लिया था।उस समय की फोटो को किसी ने वायरल कर दिया है।

