समलैंगिक रिश्ते में रोड़ा बने पति को हटाने की पत्नी ने की खौफनाक साजिश

 पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक किसान की हत्या के पीछे जो सच्चाई सामने आई है, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में हुए किसान सुमेर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह समलैंगिक संबंधों में पति का रोड़ा बनना बताया गया है।

एसपी फतेहपुर अनूप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मृतक किसान सुमेर सिंह की पत्नी रेनू के गांव की ही महिला मालती देवी से घनिष्ठ संबंध थे। दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर सुमेर को शक हुआ तो उसने मालती का घर आना-जाना बंद कर दिया। इसके बावजूद दोनों छिप-छिपकर मिलने लगीं। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा और कई बार मारपीट भी हुई।

एसपी ने बताया कि मालती देवी ने रेनू को एक कीपैड मोबाइल दिलवाया, जिससे दोनों चोरी-छिपे संपर्क में रहती थीं। जब सुमेर ने इस पर भी सख्ती दिखाई और आपत्ति जताई, तो पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची गई। रेनू ने मालती के माध्यम से सुपारी किलर को पैसे देकर अपने पति की हत्या की योजना बनवाई।

दिनांक 14 जनवरी को सुमेर सिंह अपने ट्यूबवेल पर गया था, जहां कुछ समय बाद उसका खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया। गहन जांच, सर्विलांस और पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया गया।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ मृतक की पत्नी रेनू और मालती देवी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्त जितेंद्र और राम प्रकाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मामला रिश्तों के टूटने और गलत रास्तों पर बढ़ती सोच का खतरनाक उदाहरण है। कानून से कोई भी ऊपर नहीं है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Related

डाक्टर 5406017053720126303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item