डॉक्टर की मौत के बाद हरकत में प्रशासन, चायनीज मांझे पर कसा शिकंजा
जौनपुर। चायनीज मांझे की चपेट में आकर एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सख्त हो गई है। घटना के बाद जनपद में प्रतिबंधित चायनीज मांझे के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 20 पतंगबाजों को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित मांझे का उपयोग कर रहे थे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को चायनीज मांझे से होने वाले जानलेवा खतरों के प्रति सचेत किया गया।
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित चायनीज मांझा बरामद किया। बरामद मांझे को जब्त करते हुए संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने साफ किया है कि चायनीज मांझा न केवल मानव जीवन के लिए बल्कि पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए भी अत्यंत घातक है। ऐसे में इसके निर्माण, बिक्री और उपयोग पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने बुधवार को कस्बा क्षेत्र के खैरुद्दीनगंज बाजार में चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र केशरी पुत्र स्व. गोपीचन्द केशरी, निवासी खैरुद्दीनगंज को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चायनीज मांझा बरामद हुआ।

