एमडीएम का गेंहू चावल उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_509.html
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबाद के एक कमरे का ताला तोड़कर चोर एमडीएम का गेंहू और चावल उठा ले गये।घटना मंगलवार की रात को हुई।प्रधानाध्यापक ने पुलिस को घटना का लिखित तहरीर दे दिया दिया।
ऊक्त विद्यालय के एक दरवाजे के ताले को तोड़कर चोर कमरे में घुस गए।वहां रखा पांच बोरी गेंहू,दो बोरी चावल चोर उठा ले गए।उसके बाद बगल के कमरे को भी तोड़कर उसमें रखे कागजात को बिखेर दिया।बुधवार जब अध्यापक स्कूल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।घटना की जानकारी
प्रधानाध्यापक कुवँर यशवंत सिंह ने बीईओ अमरेश कुमार सिंह को बताया।उनके निर्देश पर उन्होंने पुलिस को घटना की तहरीर दिया।

