कैशलेश चिकित्सा को कैबिनेट की मंजूरी,शिक्षकों के घर में खुशहाली

 

जौनपुर। बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों एवं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों ( अनुदानित और स्ववित्त पोषित) में कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र, विशेष शिक्षक, अनुदेशक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन, पूर्णकालिक और अंशकालिक शिक्षिकाओं,प्रधानमंत्री पोषण योजना के रसोइयां को सरकारी और सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में आई पी डी ( अंतर्रोगी विभाग) उपचार हेतु सुविधा प्रदान किये जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई जिससे शिक्षकों और उन पर आश्रित परिवारजनों की चिकित्सा का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इससे शिक्षकों के परिवार में खुशी का माहौल है। पिछले वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी और कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही इसे अमलीजामा पहना दिया गया।

  सुजानगंज में कार्यरत शिक्षक रवि प्रकाश तिवारी और नागेन्द्र सिंह का कहना है कि शिक्षकों की बहुत पुरानी मांग को कैबिनेट की मंजूरी देकर मुख्यमंत्री योगी जी ने सराहनीय कार्य किया है। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों और शिक्षामित्रों का इलाज अब पैसे के कारण नहीं बाधित होगा। विकास खंड मछलीशहर में कार्यरत शिक्षिका प्रेमलता सिंह और विकास खंड मड़ियाहूं में कार्यरत शिक्षिका नीतू सिंह का कहना है कि यह सुविधा शिक्षकों की सेवा शर्तों को और आकर्षक बनायेगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फुल टाइम टीचर के पद पर कार्यरत श्री लेखा सिंह का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार कैशलेश चिकित्सा से कवर हो गया। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत शेर बहादुर का कहना है कि मात्र दस हजार रुपए महीने के मानदेय में घर खर्च चलाना भारी था ऐसे में कैशलेश  इलाज की सुविधा से वह बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी में कार्यरत रसोइयां सुनीता,लालती,मीना का कहना है कि मात्र दो हजार रुपए महीने में किसी तरह घर के खर्चा चलता था। महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके बस के बाहर की बात थी लेकिन उनका भी परिवार इलाज करा सकेगा।

Related

डाक्टर 1190777263553056844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item