तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_689.html
चौकियां धाम, जौनपुर। शाहगंज हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के विमल कुमार अपने मित्र परितोष के साथ बाइक से शनिवार की देर रात शहर में एक बर्थडे पार्टी को अटेंड करके वापस घर आ रहे थे। बीती रात के लगभग 10 बजे जैसे ही बाइक सवार विमल कुमार जौनपुर-शाहगंज हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार विमल (30) और परितोष (27) निवासीगण आनापुर, थाना सरायख्वाजा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं टक्कर मारने के बाद ही उक्त कार चालक मौके से फरार हो गया।

