नीलगाय बचाने के प्रयास में कार पलटी, चार घायल

जफराबाद। क्षेत्र के हौज गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार अपराह्न उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि उनके साथ मौजूद चार माह की मासूम बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गई।

जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी नीतू सरोज अपनी पुत्रियों अन्नू सिंह, सेजल सिंह तथा अन्नू की चार माह की मासूम बच्ची के साथ कार से जौनपुर की ओर जा रही थीं। कार को चालक बबलू चला रहा था। कार जैसे ही हौज टोल प्लाजा के आगे पहुंची, तभी अचानक सामने नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार हाईवे से करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में कार सवार तीनों महिलाओं और चालक को चोटें आईं, हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए हौज ट्रामा सेंटर भिजवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी 

Related

JAUNPUR 3963223254199537686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item