कुश्ती भारतीय संस्कृति की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा है: जगदीश राय
जौनपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा उत्तरगावां में आयोजित पारंपरिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास भी विकसित करती है। उन्होंने कहा कि आज के युवा इस परंपरा को आगे बढ़ाकर सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखे हुए हैं, जो सराहनीय है।
कुश्ती दंगल में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से आए पहलवानों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे, जिससे पूरा वातावरण उत्साह से भरा रहा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रवीण यादव, जिला पंचायत सदस्य जय सिंह यादव, सपा नेता राहुल त्रिपाठी,बीरबल यादव पहलवान, राज बहादुर यादव पहलवान, संदीप यादव, अरुण यादव एडवोकेट, ग्राम प्रधान शीलता यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजनाथ यादव, शिक्षक संग्राम यादव, राकेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

