फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

 


जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने फर्जी व धोखे से शादी कराकर रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 32,500 रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आदमपुर मोड़ मल्हनी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए थाना सरायख्वाजा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 27/2026, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश कुमार गौतम निवासी कौड़िया थाना शाहगंज, आशु गौतम निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा, रुकसार निवासी मीरापुर थाना जलालपुर (अम्बेडकरनगर) तथा काजल निवासी मियापुर थाना लाइनबाजार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह फर्जी शादी कराकर लोगों से धन की ठगी करता था।

पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। कार्रवाई में थाना सरायख्वाजा की पुलिस टीम शामिल रही।

Related

डाक्टर 4206097804070572281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item