चार दिवसीय आयोजन में उमड़ा गायत्री परिवार, गूंजे युग निर्माण के नारे
कलश यात्रा के साथ नव कुंडी गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
जौनपुर।गायत्री शक्तिपीठ परिषद के तत्वावधान में आयोजित नव कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं संगीत प्रवचन के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार की सैकड़ों पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे नगर में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित कर दिया।
कलश शोभायात्रा टीडी कॉलेज, जेसिस चौराहा, ओलांदगंज होते हुए आदि गंगा गोमती तट पहुँची, जहाँ विधिवत जलाभिषेक के उपरांत विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पहुँची। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु महिलाओं एवं परिजनों ने युग निर्माण के गगनभेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कलश यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य द्वारा कलश धारण कर किया गया। शक्तिपीठ परिसर में इंद्रमणि मिश्रा एवं अमरेश यादव द्वारा विधि-विधान से कलश पूजन संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक शिव गोविंद यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, अजय सिंह, मेजर के.के. सिंह, विजय सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, बेचन मिश्र, शशि सिंह, गायत्री शर्मा, गोयल, सनोरमा सहित सैकड़ों गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत शीतकालीन सत्र में शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली द्वारा संगीत प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

