अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग पर डीएम ने कसी नकेल, लंबित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में एसआईआर (गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा-वार अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ एवं एईआरओ स्तर पर पोर्टल पर लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन एईआरओ के यहां सर्वाधिक आवेदन लंबित पाए गए, उन्हें चिन्हित किया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

डॉ. दिनेश चंद्र ने निर्देशित किया कि ईआरओ व एईआरओ गांवों में जाकर नोटिस निर्गत करने के उपरांत साक्ष्य मिलान हेतु अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सुनवाई से कम से कम दो दिन पूर्व संबंधित मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से पूरी हो सके।

बैठक के दौरान नोटिस की कार्यवाही में आ रही व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी ली गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को नोटिस प्रक्रिया से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अनमैप्ड मतदाताओं को अधिकतम सुविधा देने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित ईआरओ, एईआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7742986307567204677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item