जेल में बंद शातिर अपराधी के मोबाइल फोन से आने से दहसत

    

जौनपुर।  जिला जेल में बंद शातिर अपराधी कमलेश बिद के मोबाइल फोन से आने वाली कॉल थाने की पुलिस के साथ ही बाजारवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है। पुलिस ने अपराधी के परिजनों व संदेह के दायरे में आने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बाजारवासी भी इसे लेकर सहमे हुए हैं। 

 केवटली गांव निवासी कमलेश ने अपराध जगत में कदम रखा तो फिर वापसी नहीं हुई। जिले व दूसरे राज्यों में कई संगीन अपराधों को अंजाम देने वाला कमलेश इन दिनों जिला कारागार में निरुद्ध है। उसकी हरकतों से माता-पिता खुद परेशान हैं। कुछ दिनों पूर्व पुलिस कमलेश के पिता को हिरासत में लेकर थाने ले गई। चार दिन बैठाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे दिन उसकी अनपढ़ मां को पकड़कर ले गई। तीसरे दिन किसी धारा में उसका चालान कर दिया। इन दिनों जेल से उसके नाम व नंबर से आने वाली कॉल को लेकर हो रही शिकायत पर पुलिस उसके परिजनों व संदेह में लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुला रही है। पुलिस का कहना है कि जेल में बंद कमलेश के मोबाइल फोन से काल कर रंगदारी मांगी जा रही है।


Related

news 5954019410776964414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item