शिक्षक ही करता है, विद्यार्थियों के अंदर मौजूद गुणों को तराशने का काम : अखिलेश्वर शुक्ला

 जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम के लिए सभागार को रंगोली, फूल-गुब्बारों से सुंदर तरीके से दुल्हन की भांति सजाया गया। शिक्षक सम्मान समारोह सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इसके उपरांत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा मंचासीन सभी शिक्षक जनों को माल्यार्पण कर, बैज से अलंकृत करने के साथ बृजमोहन गुप्ता व अन्य स्वयंसेवियों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य कैप्टन डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह होता है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। इस बीच राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधा सिंह ने कहा कि डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुत बड़॓ योगदान, शिक्षा के प्रति लगन और शिक्षकों के प्रति आदर को देखते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सम्मान समारोह के अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्मानित कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ. रागिनी राय, डॉ. संतोष कुमार पांडेय( दल नायक उ. प्र./ उ.ख. राजपथ परेड भारत सरकार) ने मंच को सुशोभित करते हुए विद्यार्थियों को दिया सफलता का मूल मंत्र। कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ श्यामसुंदर उपाध्याय ने व संचालन बृजमोहन गुप्ता और सुमित ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संयोजित करने वाले स्वयंसेवक बृजमोहन गुप्ता (प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एकता शिविर बरेली) ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा माता-पिता के समान ही होता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय, विशाल प्रजापति, छात्र नेता सोनू यादव, अखिलेश मौर्य जादू, किरन यादव, जागृति, आरती, माधुरी, नित्या साहू, रागिनी, सोनाली सोनी, रेश्मा पाल आदि उपस्थित रहे।

Related

news 7398562252005099398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item