पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्पीड़न के विरोध में बजाया बिगुल

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ शाखा जनपद जौनपुर प्रांतीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के आह्वान पर सोमवार को डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि का शिक्षको से डाटा फीडिंग कराए जाने के विरोध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को उनके कार्यालय में सौंपा।
 ज्ञापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा शिक्षकों की लड़ाई में हम सब सदैव साथ-साथ रहेंगे । पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने ज्ञापन कार्यक्रम में आए हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को डाटा फीडिंग के लिए न तो एंड्रॉयड फोन दिया गया है, ना लैपटॉप दिया गया है। प्रशिक्षण की तो बात दूर है, बावजूद इसके अनुचित दबाव बनाकर के डाटा फीडिंग का कार्य कराए जाने के लिए धमकाया जा रहा है। जो सर्वथा अनुचित है इस प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य करने से शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इधर हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा आदेश जारी करके कहा गया है कि विद्यालयों में सायं काल तीन बजे से अपराह्न चार बजे तक बच्चों का अतिरिक्त कक्षा का संचालन करते हुए गणित विषय का ज्ञान प्रदान किया जाए। सीडीओ का यह आदेश शिक्षकों में खासा विरोध खड़ा कर दिया है क्योंकि व्यावहारिक रूप से यह उचित नहीं है। ऐसा अनुचित आदेश तत्काल वापस लिया जाए, ऐसे अव्यावहारिक आदेश का अनुपालन करने के लिए हम सभी लोग बाध्य नहीं है। इसके अलावा अन्य शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग की गई। 
 इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रमाशंकर पाठक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह, दीपमाला, गायत्री देवी, पूनम मौर्या, रंजना पांडेय, राय साहब यादव, अनिल दीप चौधरी, सुदर्शन मिश्र, लाल साहब यादव, विजय कुमार, अरविंद यादव, ओम प्रकाश यादव, बदीउजमा, शेर बहादुर मौर्य व अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, प्रेम बहादुर पाल, विपिन यादव, डॉ अनिल कुमार मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related

news 2316335811387255799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item