पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से उड़े मकान के मलबे में मिला एक बच्चे की लाश


जौनपुर। शनिवार की शाम मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से उड़े मकान के मलबे  में रविवार को सुबह एक बालक का शव मिला है। घटना स्थल पर साईकल मिलने से बालक के दबे होने की आशंका हुई। यह बालक पटाखा लेने आया था। सुबह तलाश हुई तो उसका शव मिला।  पुलिस परिवार वालो की रजामंदी से वगैर पोस्टमार्टम कराये शव को परिजनों को सौप दिया। 

 पटाखा विस्फोट घटना में पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए। वहीं, रविवार को मलबा हटाते समय पटाखा खरीदने आए बच्चे का शव मिला। बालक गोला बाजार मोहल्ला निवासी समद का पुत्र आकिब हम्जा (11) शनिवार को घर से पटाखा लेने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि जब वह रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। पटाखा फैक्टरी के पास उसकी साइकिल पाए जाने से उसकी मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई। आरोप है कि पुलिस से गुहार लगाई तो रात की बात कहकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि सुबह पुलिस ने मलबा हटाया गया, जहां समद की क्षत-विक्षत शव मिला।

Related

news 4198854612854489190

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item