माँ दुर्गा पर अभद्र टिपडी करने वाला गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_472.html
जौनपुर। नवरात्रि के समय माँ दुर्गा पर अभद्र टिपडी करने वाले आरोपी को मछलीशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसने माँ दुर्गा पर अपशब्दों का प्रयोग करके सोशल मीडिया में वायरल किया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने सत्यनारायण मौर्य पुत्र स्व0 सीताराम मौर्या निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने नवरात्रि माँ दुर्गा पर अभद्र, अमर्यादित टिप्पणी किया था। पुलिस इस मामले में मु0अ0सं0 251/21 धारा 153A IPC, 295A IPC व 67 IT Act तहत मुकदमा दर्ज करके उसे तलास कर रही थी।