पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से उड़े मकान के मलबे में मिला एक बच्चे की लाश
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_573.html
जौनपुर। शनिवार की शाम मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से उड़े मकान के मलबे में रविवार को सुबह एक बालक का शव मिला है। घटना स्थल पर साईकल मिलने से बालक के दबे होने की आशंका हुई। यह बालक पटाखा लेने आया था। सुबह तलाश हुई तो उसका शव मिला। पुलिस परिवार वालो की रजामंदी से वगैर पोस्टमार्टम कराये शव को परिजनों को सौप दिया।
पटाखा विस्फोट घटना में पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए। वहीं, रविवार को मलबा हटाते समय पटाखा खरीदने आए बच्चे का शव मिला। बालक गोला बाजार मोहल्ला निवासी समद का पुत्र आकिब हम्जा (11) शनिवार को घर से पटाखा लेने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि जब वह रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। पटाखा फैक्टरी के पास उसकी साइकिल पाए जाने से उसकी मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई। आरोप है कि पुलिस से गुहार लगाई तो रात की बात कहकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि सुबह पुलिस ने मलबा हटाया गया, जहां समद की क्षत-विक्षत शव मिला।