निर्वाचन आयोग के इस आदेश से निर्वाचन के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ी

जौनपुर।  निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव ड्यूटी पर रोक लगाई है। आयोग के इस आदेश के बाद निर्वाचन के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय ने जारी पत्र में कहा है कि ऐसे कर्मियों की ड्यूटी संबंधित जिले में केवल इस स्थिति में लगाई जाएगी जब जनपद की तरफ से यह प्रमाणित किया जाएगा कि मंडलीय पूल से प्राप्त नियमित सरकारी कर्मियों का पूरा उपयोग कर लिया गया है। जहां तक संभव हो, इन कर्मियों को आरक्षित पूल में रखा जाए। शिक्षामित्रों को मतदान अधिकारी द्वितीय व अन्य कर्मियों को मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में ही नियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके तहत जिले में इन कर्मियों का उपयोग 3936 बूथों पर लिया जा रहा था। जिले में शिक्षामित्र व अनुदेशकों की संख्या करीब 3800 है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अधिकारियों के माथे पर चिता की लकीरें दिखाई पड़ रही हैं कि वह कैसे चुनाव कराएंगे।

Related

news 8528134096317653858

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item