सड़क हादसों में महिला व दो युवकों की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_316.html
जौनपुर। मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला व दो युवकों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदह गांव की 45 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी धर्मराज यादव अपने 24 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार यादव व 22 वर्षीय अविवाहित पुत्री ईशा के साथ दवा लेने बाइक से शहर आई थीं। घर लौटते समय दोपहर करीब डेढ़ बजे जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिग के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पीछे की तरफ गिरने से ऊषा देवी बगल के गुजर रहे ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचल गईं।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ गिरने से शैलेंद्र व ईशा बाल-बाल बच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
मानशाहपुर निवासी 26 वर्षीय विजय कुमार सिंह दोपहर बाइक से शेरवां बाजार जा रहे थे। सिकरारा-बरईपार मार्ग पर कलवारी (महुआवीर) गांव के पास विपरीत दिशा से बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव भुंइहार निवासी 25 वर्षीय अजय यादव की स्कूटी से आमने-सामने टक्कर हो गई। विजय सिंह मरणासन्न हो गए, जबकि अजय यादव को हल्की चोट आई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान विजय कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावां लेदुका निवासी डा. जेडी राव बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव में क्लीनिक चालते हैं। उनके दो पुत्रों में ज्येष्ठ 22 वर्षीय स्वतंत्र राव करतिहां से शाम को बाइक से बदलापुर जा रहे थे। बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर डीह में हाईवे पर ढाबे के पास ओवरटेक कर रहे ट्रक ने रौंद दिया। स्वतंत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज शंभूगंज के पास मंगलवार की सुबह स्कार्पियो में टक्कर मारते हुए ट्रक निकल गया। स्कार्पियो में सवार बलराम कुमार निवासी गिथुआर जिला चतरा (झारखंड) व दीपक कुमार निवासी बागर थाना बाराचट्टी गया (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।