अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_828.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि दीवानी बार के अध्यक्ष समर बहादुर यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत लाल यादव, महामंत्री कमलेश कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अधिवक्ता समाज का रक्षक होता है। न्यायपालिका व कार्यपालिका दोनों जनता को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। इसमें तहसील अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। बार और बेंच के बीच कोई मतभेद हो तो उसका मिल बैठकर निस्तारण करें। विशिष्ट अतिथि डा. आरबी चौहान, डा. तेज बहादुर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, जगदंबा प्रसाद मिश्र, सुरेश बहादुर सिंह, आरपी सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता कुंवर भारत सिंह व संचालन श्याम सुंदर यादव ने किया। अध्यक्ष भरत लाल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।